महेशचंद्र पंत
रुद्रपुर। नगर पंचायत दिनेशपुर में भूमि विक्रय का बड़ा घोटाला सामने आया है।
नगर पंचायत द्वारा निर्मित कॉन्पलेक्स के लिए सुरक्षा मानकों के अनुरूप छोड़ी गई खाली भूमि को भी नगर पंचायत के अधिकारियों ने सांठगांठ कर एक व्यक्ति को बेच दिया है। ये खाली भूमि अनिवार्य रूप से किसी भी आपदा से निपटने के लिए छोड़ी गई थी। जिसमें किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता है, लेकिन नगरपालिका के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने आरक्षित 3.40×30 वर्ग फिट भूमि नीलामी की आड़ में एक व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से भेज दी । इस नीलामी का विज्ञापन ऐसे समाचार पत्र में छपाया गया, जो इस क्षेत्र में आता ही नहीं है।
रुद्रपुर। नगर पंचायत दिनेशपुर में भूमि विक्रय का बड़ा घोटाला सामने आया है।
नगर पंचायत द्वारा निर्मित कॉन्पलेक्स के लिए सुरक्षा मानकों के अनुरूप छोड़ी गई खाली भूमि को भी नगर पंचायत के अधिकारियों ने सांठगांठ कर एक व्यक्ति को बेच दिया है। ये खाली भूमि अनिवार्य रूप से किसी भी आपदा से निपटने के लिए छोड़ी गई थी। जिसमें किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता है, लेकिन नगरपालिका के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने आरक्षित 3.40×30 वर्ग फिट भूमि नीलामी की आड़ में एक व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से भेज दी । इस नीलामी का विज्ञापन ऐसे समाचार पत्र में छपाया गया, जो इस क्षेत्र में आता ही नहीं है।
3 लाख 2 हजार में भूमि नीलामी दिखाकर, इसके एवज में मोटी रकम अलग से वसूली गई और सरकारी भूमि को और खुर्द बुर्द कर आपदा के समय, बचाव कार्यों हेतु रास्तों को बंद कर दिया गया है।
शिकायत करने पर जांच दबा दी गई है। भाजापा की जीरो टॉलरेंस की सरकार इस मामले में क्या करती है, यह आने वाला समय ही बताएगा। फ़िलहाल नगर पंचायत दिनेशपुर में इस तरह के कई मामले चर्चाओं में है।