पुलिसकर्मी की पत्नी को मैसेज भेजना युवक को पड़ा भारी
बीच सड़क पर पुलिस कर्मी ने युवक की धुनाई
अनुज नेगी
पौड़ी। जनपद पौड़ी के कोटद्वार में एक युवक को पुलिस कर्मी की पत्नी को मैसेज भेजना भारी पड़ गया। पुलिस कर्मी ने युवक की जमकर धुनाई कर दी, जिसका वीडियो सोसल साइट पर जमकर वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो
कोटद्वार में पुलिस जवान द्वारा एक युवक के साथ बीच सड़क पर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना की वीडियो बुधवार सुबह से ही सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस की वर्दी वाला एक युवक को बेरहमी से पीटता हुआ दिख रहा है। साथ ही पत्थर उठाकर उसे मारने की कोशिश कर रहा है। कोतवाली पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस कर्मी और पुलिस के जवान की पत्नी को मैसेज भेजने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना कोटद्वार के गढ़वाली टंकी घ्रुवपुर की बताई जा रही है। घटना मंगलवार सांय की बताई जा रही है।
बुधवार सुबह से ही सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर नुक्कड़, चौराहे पर इस वीडियों की चर्चा हो रही है। वायरल वीडियो में पुलिस का जवान बीच सड़क पर एक युवक की पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में पुलिस का जवान अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए युवक को पीट रहा है।
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मी किसी की सुनने को तैयार नहीं है। इस दौरान पुलिस कर्मी ने जमीन से ईंट उठाकर युवक के सिर पर भी मारने की कोशिश की। वीडियो में मार खा रहा युवक पुलिस कर्मी से बार-बार हाथ जोड़कर माफ करने की गुहार लगा रहा है।
उधर, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में अभी आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को मंगवाया है। अगर मामला सही पाया गया तो उक्त जवान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।