कमल जगाती, नैनीताल
उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर में पिछले दिनों एक शिक्षण संस्थान में शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने छापे मारकर नकल करते छात्रों को पकड़ा था। इसके अलावा विभाग तब चौंक गया था जब परीक्षा पत्र तिथि से पहले ही छात्रों को बांट दिए गए थे। इस दौरान घटना की कवरेज करने कुछ पत्रकार भी पहुंचे थे। लेकिन दिनेशपुर थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने एक अग्रणी निजी न्यूज़ चैनल के संवाददाता रमेश चंद्रा को कैमरा चलाने से रोक दिया।
देखिए वीडियो
छापेमारी में दिख रहे दस्तावेजों की रिकॉर्डिंग रोकने के लिए थानाध्यक्ष द्वारा चतुर्थ स्तम्भ को इस तरह प्रतिबंधित करना कई सवाल खड़े कर गया ।
अंग्रेजी में एक कहावत है “पैन इज माइटियर
देंन स्वॉर्ड” यानी ‘कलम तलवार से अधिक शक्तिशाली है’, लेकिन इस थानाध्यक्ष ने कलम से ज्यादा ताकतवर तलवार को बनाने का उदाहरण पेश किया है । हिटलरशाही में उतरे थानाध्यक्ष ने पत्रकार का बैग छीन लिया और मोबाइल में कैप्चर किये वीडियो को भी डिलीट करने की बात कही जो कैमेरे में कैद हो गई है । इस हरकत को लेकर मीडिया जगत में ना केवल थानाध्यक्ष को लेकर नाराजगी है बल्कि वो आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं।