बहुमत साबित करने में असफल रहने के बाद भाजपा ने हाथ पीछे खींच लिए तो राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने राकांपा को बहुमत साबित करने के लिए 3 दिन की मोहलत दी थी।
इससे पहले शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए मोहलत मांगी थी, लेकिन राज्यपाल श्री कोश्यारी ने उनके अनुरोध को ठुकरा कर एनसीपी को मौका दिया था।
हालांकि कांग्रेस ने एनसीपी को सैद्धांतिक समर्थन देने का फैसला किया। हालांकि अभी राजभवन से इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन महाराष्ट्र के बदलते घटनाक्रम के बदलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना ब्राजील दौरा शुरू करने से पहले कैबिनेट की अर्जेंट बैठक बुलाई है। इधर शिवसेना सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।
आज शाम तक एनसीपी को 8:30 बजे तक अपना दावा पेश करना है, इस बीच शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी के लिए सीनियर एडवोकेट तथा कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से संपर्क करके अपनी रणनीति जाहिर कर दी है।
हालांकि आज शाम 8:30 बजे तक राष्ट्रपति शासन लगने की संभावना नहीं है, क्योंकि राज्यपाल पहले ही एनसीपी को दावा पेश करनेे का समय दे चुके हैं।