नीरज उत्तराखण्डी
पुरोला। आखिर देर से आये दुरुस्त आये की तर्ज पर परिवहन विभाग के सहायक संभागीय अधिकारी, प्रशासन और पुलिस ने यातायात के नियमों का ठेंगा दिखाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध संयुक्त चैकिंग अभियान चलाकर मोरी तथा पुरोला क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते पांच दर्जन से अधिक वाहनों के चालान किये।
वहीं मोरी में एक वाहन चालक को मदीरा पीकर गाड़ी चलाते हुए पकडे जाने पर पुलिस के सुपुर्द किया गया तथा उसके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मोरी नैटवाड तथा पुरोला में एआरटीओ की अगुवाई में पुलिस तथा प्रशासन की संयुक्त टीम ने विभिन्न मोटर मार्गों में ओवरलोडिंग के विरूद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें मोरी व नैटवाड में 39 तथा पुरोला में 22वाहन यातायात के नियमों का पालन न करते हुए पकडे जाने चालान किये गये।
वहीं मोरी में एक वाहन चालक को मदीरा पीकर गाड़ी चलाते हुए पकडे जाने पर उसे पुलिस के सुपुर्द किया और उसके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
सहायक संभागीय अधिकारी चक्रपाणि मिश्र ने बताया कि मोरी व पुरोला में यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया, जिसमें मोरी क्षेत्र में 39 तथा पुरोला में 22 वाहनों के चालन किये गये। वहीं शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकडे जाने पर एक चालक के विरूद्ध लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर संयुक्त उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्र, सीओ अन्नू आर्य, थाना अध्यक्ष केदार सिंह चौहान मौजुद रहे।