देहरादून। श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के सज्जादा नसीन श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज के फर्जी दस्तखत कर श्री दरबार साहिब की जमीन फर्जी तरीके से बेचने को लेकर करोड़ों की ठगी करने वाले भू माफियाओं पर कार्यवाही न होने से श्री दरबार साहिब की संगत एवं सेवा को में भारी आक्रोश है।
थाना प्रभारी पुलिस प्रमुख और मुख्यमंत्री से शिकायत के बावजूद इस पर कार्यवाही होते नहीं दिख रही।
13 मार्च को झंडे जी का मेला शुरू होना तय है, जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्री दरबार साहिब की संगत एवं सेवकों का आना सुनिश्चित है, ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखना चुनौती हो सकती है।
प्रशासनिक लचर व्यवस्था का यह हाल तब है, जब शिकायत प्रदेश के किसी आम आदमी की तरफ से नहीं बल्कि दुनिया भर से करोड़ों अनुयायियों वाले लगभग 350 वर्ष पुराने उत्तर भारत के अग्रणी धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थान श्री दरबार साहिब की ओर से की गई हो।
श्री गुरु राम राय दरबार साहिब की ओर से ठगी का पता चलने पर दस्तावेजों के साथ न केवल थाना पटेल नगर एवं थाना कोतवाली में शिकायत की गई बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं डीजीपी तक को शिकायत भेजी गई पर कार्रवाई के नाम पर अभी भी सन्नाटा पसरा है।
श्री दरबार साहिब की ओर से 18 अगस्त 2018 को इस संबंध में थाना कोतवाली में शिकायत की गई थी। शिकायत पत्र में कहा गया है कि शरणदीप सिंह उर्फ एमपी सिंह निवासी 90/8 पार्क रोड देहरादून ने श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज के जाली हस्ताक्षर करके नकली पावर ऑफ अटॉर्नी( मुख्तारनामा )बनाकर शहर के कई लोगों से श्री दरबार साहिब के नाम पर करोड़ों रुपए लिए हैं।
इस बात का पता चलते ही श्री दरबार साहिब प्रबंध ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई व स्थानीय समाचार पत्रों में भी इसका प्रकाशन किया पर पुलिस प्रशासन ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।
श्री दरबार साहिब प्रबंध का कहना है कि रोहित त्यागी निवासी रामबाग हरबर्टपुर देहरादून महेश सैनी निवासी देव ऋषि एनक्लेव फेज 2 टीएचडीसी देहरा खास, जगदीश चौहान निवासी राजपुर रोड,किशनपुर देहरादून व रविंद्र भट्ट ने श्री दरबार साहिब में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि शरणदीप उर्फ एमपी सिंह ने उससे करोड़ों की रकम ठगी है।
उक्त शिकायत पर कार्रवाई ना होते देख 28 जनवरी 2019 को मुख्यमंत्री उत्तराखंड को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया जिसकी प्रति जिलाधिकारी देहरादून एसएसपी देहरादून थानाध्यक्ष थाना कोतवाली देहरादून एस आईटी प्रभारी देहरादून को भी भेजी गई लेकिन कुछ नहीं हुआ।
मामले की जांच को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 28 जनवरी 2020 को पटेल नगर थाना उप निरीक्षक को आदेशित एवं क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित करने के बावजूद कार्यवाही नहीं हुई।
लगभग डेढ़ साल तक कार्यवाही ना होते देख 5 फरवरी 2020 को डीजीपी उत्तराखंड को भी श्री गुरु राम राय दरबार साहिब प्रबंधक की ओर से कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। श्री दरबार साहिब प्रबंधन का कहना है कि 13 मार्च को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी झंडे जी का मेला शुरू हो रहा है। जिनमें लाखों की संख्या में संगत एवं सेवकों का आना तय है। जाल साजी कर श्री दरबार साहिब की जमीनें खुर्द बुर्द करने के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसी स्थिति में शांति भंग ना हो, अतः पुलिस प्रशासन को शांति बनाए रखने के लिए जालसाजी के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।