Ad
Ad

वीडियो: ॠषिकेश में स्कूल में घुसा गुलदार ट्रंकुलाइज। वन कर्मी पर भी किया था हमला

जगदम्बा कोठारी

ऋषिकेश। आज सुबह चार बजे करीब शहर के श्यामपुर क्षेत्र के गुमानीवाला स्थित देवेन्द्र स्वरूप ब्रह्मचारी पब्लिक स्कूल मे अचानक एक गुलदार आ धमक गया। गुलदार की दहाड़ सुनने के बाद चौकीदार को स्कूल मे गुलदार घुसने का एहसास हुआ जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया। स्कूल मे गुलदार घुसने के बाद दोपहर तक शहर मे सनसनी मच रही। स्कूल प्रबंधन ने मौके पर ही वन विभाग की टीम को सूचित किया।स्कूल पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने की रणनीति ही बना रही थी कि इसी बीच गुलदार ने घात लगाकर एक वन आरक्षी पर पीछे से हमला कर उसे घायल कर दिया है। घायल वन कर्मी को एम्स मे भर्ती किया गया है।

काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रंकुलाइज कर काबू मे कर लिया है। इसके बाद गुलदार को रिजर्व क्षेत्र मे छोड़ा जायेगा। मौके पर मौजूद डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि पकड़े गये गुलदार की उम्र करीब तीन वर्ष है। संभवत: जंगल से भटककर यह स्कूल मे घुस गया था। गुलदार के पकड़े जाने के बाद शहर वासियों ने राहत की सांस ली है। गनीमत रही कि लाॅक डाउन के चलते स्कूल बंद हैं और गुलदार किसी अन्य किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सका।
कुछ माह पूर्व इसी तरह एक गुलदार श्रीनगर मेडिकल काॅलेज मे भी घुस गया था जिसे दो दिन बाद वन विभाग के शूटरों ने एनकांउटर मे मार गिराया था।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts