अनुज नेगी
देहरादून। कोरोना वाइरस महामारी के चलते पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है,लॉक डाउन के चलते उत्तराखंड पुलिस और खूफिया विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।
ऋषिकेश में रह रहे इटली के 80 नागरिकों में से अचानक 50 नागरिक लापता हो गए हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ,जब अपने नागिरकों के लिए इटली दूतावास ने दो बसें ऋषिकेश भेजी थीं। इनको लेने जब दो बसें ऋषिकेश टर्मिनल पहुंची, तो बस में केवल 30 ही नागरिक पहुंचे। बाकी 50 लोग लापता हो गए है।इनकी जानकारी ना तो स्थानीय पुलिस को है और ना ही खूफिया विभाग को, अब पुलिस गायब चल रहे 50 इटली के नागरिकों को खोजने में जुट गई है। ऐसे में पुलिस और खूफिया विभाग की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।
लॉक डाउन के चलते देश-विदेश के लोगों को घरों से बाहर आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है।आपको बता दें कोरोना वाइरस से सबसे ज्यादा इटली प्रभावित हुआ है। कोरोना वाइरस से इटली में मरने वालों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे अधिक है। बावजूद इसके ऋषिकेश में 80 इटली के नागरिक रहे थे।जिनमे 50 नागरिक लापता चल रहे हैं,अब पुलिस प्रशासन के लिए इन नागरिकों ढूंढना सरदर्द बन गया है।