जगदम्बा कोठारी
ऋषिकेश में भोजन का इंतजार कर रहे एक बाबा को तब बहुत आश्चर्य हुआ जब एक युवती उनके पास आई और भोजन के बदले उन्हें मोमबत्तियां पकड़ा गई। बाबा आश्चर्यचकित रह गया। बाबा का कहना है कि भला वह इन मोमबत्तियां का क्या करेगा ! वह तो भोजन चाहता है। अब भला बाबा को क्या पता कि मोदी जी ने क्या कहा है।
देखिए वीडियो
आज दोपहर एक बाबा ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के नजदीक बनखंडी मे एक दुकान के बाहर लेटा था तभी एक युवती बाबा के पास आयी। पहले तो बाबा को लगा कि यह जरूर कुछ खाना बांट रही हैं लेकिन युवती ने दो मोमबत्ती और एक माचिस थमाकर बाबा से कहा कि इसे रात 9 बजकर 9 मिनट पर जलाना।
यह कहकर युवती आगे चली गयी। बाबा को भोजन देने वाले युवक फिर बाबा के पास गये और बाबा को मोमबत्ती पकड़ाने पर उनकी राय का एक वीडियो बना डाला और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। लोग मोमबत्ती और माचिस बांटने वाली लड़की की जमकर खिंचाई कर रहे हैं लेकिन सड़कों पर रहने वाले इस बाबा को अब समझ नहीं आ रहा है कि वह इन मोमबत्तियों को कहां जलाये।
लाॅक डाउन के चलते इन दिनों भूखे और जरूरत मंद लेगों को भोजन,रसद या अन्य जरूरी चीजें जगह जगह बांटी जा रही हैं।
बांटी गयी राहत सामग्री के बाद उसकी फोटो सोशल मीडिया मे पोस्ट कर कमेंट्स और लाईक पाने की होड़ सी लगी है तब चाहे बांटी गयी सामग्री कुछ भी हो। ऐसा ही ये मजेदार वाकिया ऋषिकेश के एक साधु बाबा के साथ हुआ।