दिनेशपुर। विशाल सक्सेना
निजी कंपनी में काम करने के बाद कंपनी के ठेकेदार द्वारा मजदूरों को वेतन देने में आनाकानी कर रहे हैं ।
उदाहरण के लिए रुद्रपुर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेता नगर स्थित एक निजी कंपनी में 50 से 60 कर्मचारी का वेतन लॉक डाउन जारी होने से पहले से उनको वेतन नहीं मिला है। कंपनी तथा संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सभी मजदूर दर-दर भटक रहे हैं।
कंपनी से बात करने के बाद मजदूरों को कंपनी ठेकेदार की दुहाई देकर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं शुक्रवार दोपहर को दर्जनों कर्मचारी दिनेशपुर थाने पहुंचे जहां उन्होंने थानाध्यक्ष को ज्ञापन दिया।
थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल के द्वारा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर से वार्ता करने के बाद उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया कि यदि वेतन नही दिया तो दर्ज किया जाएगा।
देहरादून बायोटेक कंपनी की भी शिकायत
देहरादून में भी सुभाष नगर स्थित एक विंडलास बायोटेक कंपनी ने 20 25 महिला कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया तथा उनका वेतन भी काट दिया। लॉक डाउन में यह बेचारी महिलाएं घर पर आर्थिक तंगी का शिकार हो गई हैं। यूकेडी की युवा मोर्चा की जिलाध्यक्ष सीमा रावत और समाजसेवी राजेश पोलखोल बहुगुणा ने इसकी शिकायत पुलिस मे की है।
वहीं दूसरी ओर देहरादून में एक भवन के निर्माण में लगे मजदूरों को ठेकेदार ने निकाल बाहर किया वह भी दाने-दाने को मोहताज हो गए। किसी तरह से स्वयंसेवी संस्थाओं ने प्रियंका रानी और अरुण खन्ना के नेतृत्व मे आगे आकर उनकी मदद की तथा थानेदार ने उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद लाक डाउन के समय इन गरीब मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है।