पर्वतजन की खबर पर मुहर: फ़र्ज़ीवाड़े का ख़ुलासा

हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने किया फर्ज़ीवाड़े का बड़ा ख़ुलासा
मनरेगा के तहत किया गया था 45 लाख का घोटाला
2013-14 में बनी दीवार का 2016-17 में दिखाया निर्माण
डीएम दीपक रावत ने मौके पर पहुंचकर किया मुआयना
गाजीवाली पंचायत ने अधिकारियों से मिलकर किया खेल

हरिद्वार के डीएम ने निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत 45 लाख घोटाले के मामले मे ग्राम प्रधान,VDO,JE के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान,रोज़गार सहायक को पद से हटाने के आदेश भी तत्काल दे दिए।

पर्वतजन ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि बिना काम किए लोगों के खाते में आए थे 10-10 हज़ार रूपये। शिकायत मिलने पर DM दीपक रावत ने आज छापेमारी की तथा खबर को सत्य पाया।
पर्वतजन पत्रिका ने पिछले दिनों हरिद्वार के गाजी वाला गांव में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे बड़े घोटालों का खुलासा किया था। इसके बाद ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर इसकी शिकायत भी की तथा ग्राम प्रधान के विरोध में जमकर धरना प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों की शिकायत का जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया। तथा मौके पर जाकर खुद भी पाया कि गाजी वाला के ग्राम प्रधान ने मनरेगा के अंतर्गत निर्माण कार्यों में बड़े स्तर पर घोटाला किया था। ग्राम प्रधान मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों के खाते में ग्यारह हजार डाल कर दस हजार खुद वापस ले लेता था।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts