पाठकों का असर : राशन किट घोटाले के आरोपी कोषाध्यक्ष को भाजपा ने हटाया

भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने राशन किट घोटाले के आरोपी विजय फुटेला को भाजपा कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया है। जाहिर है कि भाजपा का यह त्वरित कदम खबरों पर पाठकों की असर का ही परिणाम है।
 विजय फुटेला के खिलाफ जसपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, साथ ही भाजपा ने इस पूरे प्रकरण से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि विजय फुटेला एक व्यापारी भी है। और उनके व्यापार में भाजपा का कोई दखल नहीं है।
 गौरतलब है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद जब इसकी खबर मीडिया में आई तो फिर इसका संज्ञान प्रदेश भाजपा ने लिया और छीछालेदर से बचने के लिए तत्काल विजय फुटेला को पद से हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए थे।
 शिव अरोड़ा ने भी कहा कि “विजय फुटेला का आचरण कोरोनावायरस के इस दौर में बेहद आपत्तिजनक है, किंतु फुटेला ने यह काम व्यक्तिगत तौर पर किया था यह उनका निजी मामला है।”
यहां पर यह तथ्य भी विचारणीय है कि विजय फुटेला की फर्म सागर ट्रेडिंग कंपनी को राशन की सप्लाई करने का काम भाजपा के ही प्रभाव में मिला, उसके बाद विजय फुटेला ने तमाम हंगामा काटने में भी भाजपा का ही प्रभाव इस्तेमाल किया। अब जब मुकदमा दर्ज हो गया तो भला विजय फुटेला को पद से हटाकर भाजपा जवाबदेही से कैसे बच सकती है !
Read Next Article Scroll Down

Related Posts