चौकीदार तो डकैत निकले : पटवारी और पीआरडी जवानों ने ही नेपालियों को लूटा। हुए गिरफ्तार,गैंगस्टर।

पौड़ी, दिनांक-25 अप्रैल
रिपोर्ट-मुकेश बछेती
श्रीनगर गढ़वाल में पुलिस ने लूटपाट के एक मामले में पौड़ी जिले के गगवाडस्यु पट्टी के राजस्व उपनिरीक्षक और 2 पीआरडी के जवानों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ख़िरसू-पौड़ी सड़क मार्ग पर कुछ लोगों ने नेपाली मूल के लोगों से 14 हजार रुपये और मोबाइल फोन की लूटपाट की जिसकी शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही थी।

 

इस मामले में श्रीनगर पुलिस की खोजबीन में खाकी वर्दी में पीआरडी के दो जवानों व गंगवाडस्यु पट्टी के पटवारी ने तलाशी के नाम पर खिर्सू से डेढ़ किलोमीटर पहले तिराहे पर नेपाली मजदूरों से लूटपाट कर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने बताया कि घटना स्थल पर मौजूद वाहन की तलाश के बाद पुलिस इस घटना में लिप्त पटवारी तक पहुँची। जिसके बाद कड़ी पूछताछ के बाद मालूम हुआ कि पटवारी व पीआरडी के जवानों ने खाकी वर्दी की आड़ में इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों द्वारा लूटे गये 14 हजार रुपये व दो मोबाईल फोन बरामद कर लिये है। साथ ही तीनों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं एसएसपी पौड़ी का कहना है कि उक्त तीनों के खिलाफ गैंग्सटर एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts