जगदम्बा कोठारी
कोरोना संकट के बीच आज सुबह पांच बजे तड़के श्री केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अगले छह माह के लिए केदारनाथ निकल पड़ी है।
कोरोना संक्रमण को मध्येनजर रखते हुए डोली को राजरीय वाहन से गौरीकुंड के लिए रवाना किया गया। डोली के साथ केवल चुनिंदा कछ व्यक्तियों को ही जाने की अनुमति प्रदान की गयी व पुलिस सुरक्षा के साथ डोली गौरीकुंड के लिए रवाना हो चुकी है।इस दौरान किसी को भी डोली के नजदीक आने की अनुमति नहीं थी। लोगों ने घरों की छतों से बाबा की डोली के दर्शन किये। बाबा केदार की पंचमुखी डोली आज रात्रि विश्राम गौरीकुण्ड मे करेगी। अगले दिन 27 अप्रैल को सुबह गौरीकुण्ड से भीमबली के लिये प्रस्थान करेंगी।
28 अप्रैल को बाबा की चलविग्रह पंचमुखी डोली भीमबली से केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी।
29 अप्रैल प्रातःकालीन शुभबेला 6:10 मिनट पर बाबा के कपाट खुलेंगे।