ग्रामीणों के पेयजल पर डाका,ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध
मंत्री की बहू ने अपने NGO के लिए सार्वजनिक हैंडपंप पर लगा दी मोटर, प्रशासन मौन
अनुज नेगी
पौड़ी।लॉकडाउन के इस कठिन समय पर जहां कई लोग देवदूत बनकर निस्वार्थ भाव से आम जनता की मदद के लिए सामने आ रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने निजी स्वार्थ के कारण अपने पद का दुरुपयोग कर आम जनता का शोषण कर रहे हैं।
जनपद पौड़ी में जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत समखाल स्थित वृद्धाश्रम के निकट एक सार्वजनिक हैंडपंप लगा हुआ है यह एकमात्र हैंडपंप है जो कि नजदीकी गांव जिनमें ओडल, खुंडोली, सारी ,पौखाल, समखाल स्थित वृद्धाश्रम (जहां पर वर्तमान में लगभग 40 लोग रह रहे हैं) आदि के गांव को पानी की आपूर्ति की जाती है और उस हैंडपंप पर 250 परिवार निर्भर है।
स्थानीय लोगों का यह आरोप है कि उत्तराखंड सरकार में मंत्री डॉ हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं का एक निजी NGO (महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान) है जिसकी वह अध्यक्षा है।
जिस पर पानी की पूर्ति के लिए इस हैंडपंप का सहारा लिया जा रहा है व बिना किसी जानकारी के इस हैंडपंप पर मोटर लगाकर इसका पूरा पानी अपने NGO को सप्लाई की जा रही है।
देखिए वीडियो
आम जनता की मदद के बजाय, उनको राशन एवं खाद्य सामग्री मुहैया करवाना तो दूर की बात उनसे उनका पीने का पानी भी छीन लिया गया।
इस महामारी संकट के दौर में जहां प्रदेश सरकार भाजपा की तरफ से माननीय मंत्री हरक सिंह जी को प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
वही मंत्री जी की बहू के द्वारा हैंडपंप पर मोटर लगवा कर आम जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है
यह हैंडपंप एकमात्र जल स्रोत है स्थानीय लोगों के लिए क्योंकि अभी तक भैरवगड़ी जल परियोजना वहां पर सुचारू रूप से चालू नहीं हो पाई है।
आज स्थानीय लोगों व ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल दीपक भंडारी ने इस बात का विरोध करते हुए इस मोटर को तत्काल हटवाने की मांग की गई इस बात की जानकारी वहां की पट्टी पटवारी और SDM लैंसडाउन को भी दी गई।
इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए SDM लैंसडाउन की ओर से महिला पटवारी श्रीमती वंदना भी वहां मौके पर पहुंची व स्थिति का जायजा लिया तथा थाना प्रभारी लैंसडाउन को इस बात से अवगत करवाया गया।
इस विषय को गंभीरता से लेते हुए ब्लाक प्रमुख जयहरिखाल श्री दीपक भंडारी द्वार मुख्यमंत्री से दूरभाष पर इस संदर्भ में वार्ता की गई।
जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिस पर प्रमुख ने उप जिलाधिकारी लैंसडौन व अधिशासी अभियंता जल संस्थान को कहा कि आज अगर यह मोटर नहीं हटाई गई तो कल जल संस्थान ,मंत्री के NGO के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और ग्रामीण जनता के सहयोग के साथ तहसील परिसर में इस लॉकडाउन के दौर में भी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।
“जब पर्वतजन ने इस विषय पर जल संस्थान कोटद्वार के अधिशाषी अभियंता व उपजिलाधिकारी लैंसडौन से बात करनी चाही तो इनके द्वारा फोन नही उठाया गया,इससे यह साबित होता है कि जिम्मेदार अधिकारी अपने जिम्मेदारी के प्रति कितने संजीदा है।