केंद्र सरकार (Central Government) की गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किए जाने के लिए लाई गई आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) का ठगों द्वारा ठगी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। पैसे ठगने की लिए आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) के तहत कई पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आवेदन का फर्जी विज्ञापन (Fake Advertisement For Job) देकर पैसे वसूले जा रहे हैं।
केंद्र सरकार की गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए लाई गई योजना आयुष्मान भारत (Central Government Scheme Ayushman Bharat) का इस्तेमाल ठगों द्वारा पैसे वसूलने के लिए किया जा रहा है।
इस योजना से लाभ के नाम पर पहले भी गरीबों को ठगा जा चुका है। अब ठगों नें लोगों को चूना लगाने का नया तरीका निकाला है। लोगों के ठगने के लिए आयुष्मान भारत में नौकरी का फर्जी विज्ञापन (Fake Job Advertisement In Ayushman Bharat) दिया जा रहा है और उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत डॉक्टर, एएनएम, जीएनएम, नर्स आदि पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले गए हैं।
दरअसल ये कोई भर्ती नहीं बल्कि ठगी के लिए निकाले गए विज्ञापन हैं। यह विज्ञापन www.ayushmanyojna.org नाम की एक फर्जी वेबसाइट पर आयुष्मान योजना के तहत डॉक्टर, एनएनएम, जीएनएम, नर्स, फार्मेसिस्ट, लैब असिस्टेंट, वर्ड ब्वॉय, अकाउंटेंट, आयुष्मान मित्र की परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
विज्ञापन में जनरल/ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क रू० 300/- तथा एसी/एसटी के लिए रू० 200/- बताया गया है। वेतनमान योग्यतानुसार रू० 7,500/- से 45,550/- दिया गया है। विज्ञापन में आवेदन से लेकर परीक्षा की तिथि का भी उल्लेख किया गया है। जिसमें आनलाइन भुगतान एवं आवेदन की अंतिम तिथि- 10 मई 2020 तथा परीक्षा तिथि- 26 जुलाई 2020 दी गयी है।
यह फर्जीवाड़ा देश के कई राज्यों में धड़ल्ले से चल रहा है। जिसमें ये भी लिखा है कि किसी भी राज्य से आवेदक किसी भी राज्य की भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है।
राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखण्ड (पंजीकृत) के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा बताया गया कि साइबर एक्सपर्ट हेमराज सिंह चौहान के अनुसार यह वेबसाइट फर्जी है, और इस तरह की ओर भी कई फर्जी वेबसाइट्स चल रही हैं। जिनका इस्तेमाल साइबर ठग पैसे की ठगी के साथ-साथ डेटा कलेक्ट करने के बाद भविष्य में दुरुपयोग करने में भी कर सकते हैं।
उत्तराखंड सरकार को सभी डीएम को आदेश जारी कर स्वास्थ्य विभाग के जरिए लोगों को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए प्रचार प्रसार के निर्देश जारी करने चाहिए। उत्तर प्रदेश तथा मध्यप्रदेश सरकारों द्वारा इस सम्बन्ध दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।