अजय रावत
थानेदार सुंदरम शर्मा की कार्यशैली से अब टिहरी के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है आए दिन बहार के शांत माहौल को उग्र करने के आरोपी सुंदर शर्मा को हटाने की मांग तेज होने लगी है। मरीज को गाड़ी में ले जाते समय भी कोतवाल की बेअदबी पर लोगों ने बेहद आपत्ति जाहिर की। नागरिकों के विरोध पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने एसएसपी टिहरी को कोतवाल के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।
चंबा नगर के व्यापारियों, छात्र नेताओं एवं नगर के स्थानीय निवासियों ने पुलिस के थाना अध्यक्ष सुंदरम शर्मा द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न शोषण के खिलाफ महानिदेशक कानून-व्यवस्था, एसएसपी टिहरी डीएम टिहरी को ज्ञापन दिया।
लोगों ने बताया कि यदि कोई उनसे नगर में नियमों की बात करता है! तो वह अभद्र व्यवहार करते हैं! और सीधे कहते हैं!कि यदि ज्यादा बात करोगे तो तुम्हें मुकदमा लगा दूंगा तुम्हारी दुकान सीज कर दूंगा!
पुलिस की गाड़ी से नगर में गाली-गलौच हो रही है!जो जिसका सभी व्यापारियों ने विरोध किया और एसएसपी साहब से मांग की कि तत्काल सुंदरम शर्मा को चंबा नगर से कार्यमुक्त कर दिया जाए
देखिए वीडियो
लोगों ने बताया कि यदि कोई उनसे नगर में नियमों की बात करता है! तो वह अभद्र व्यवहार करते हैं! और सीधे कहते हैं!कि यदि ज्यादा बात करोगे तो तुम्हें मुकदमा लगा दूंगा तुम्हारी दुकान सीज कर दूंगा!
पुलिस की गाड़ी से नगर में गाली-गलौच हो रही है!जो जिसका सभी व्यापारियों ने विरोध किया और एसएसपी साहब से मांग की कि तत्काल सुंदरम शर्मा को चंबा नगर से कार्यमुक्त कर दिया जाए!
देखिए वीडियो
चंबा नगर के व्यापारियों, छात्र नेताओं एवं नगर के स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस के थाना अध्यक्ष सुंदरम शर्मा द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न शोषण के खिलाफ महानिदेशक कानून-व्यवस्था, एसएसपी टिहरी, डीएम टिहरी को ज्ञापन दिया गया और बताया गया कि यदि कोई उनसे नगर में नियमों की बात करता है! तो वह अभद्र व्यवहार करते हैं! और सीधे कहते हैं कि यदि ज्यादा बात करोगे तो तुम्हें मुकदमा लगा दूंगा तुम्हारी दुकान सीज कर दूंगा!पुलिस की गाड़ी से नगर में गाली-गलौच हो रही है जिसका सभी व्यापारियों ने विरोध किया और एसएसपी साहब से मांग की कि तत्काल सुंदरम शर्मा को चंबा नगर से कार्यमुक्त कर दिया जाए।
नगर वासियों का कहना था कि यदि प्रशासन द्वारा यह कदम ना उठाया गया तो नगर के लोग व्यापारी सभी एकजुट होकर एक उग्र आंदोलन करने को तैयार होंगे महानिदेशक कानून व्यवस्था ने जांच के लिए एक राजपत्रित अधिकारी तय करने को कहा है!
किंतु विभागीय जांच के ऊपर लोगों को अब बहुत ज्यादा भरोसा नहीं है क्योंकि यह लोग आपस में गोलमोल करके इसे खत्म कर देते हैं! इसलिए नागरिकों की मांग है!कि इन्हें पहले तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाए!
तब इनकी जांच के बारे में बात की जाए क्योंकि यह बात तो फिर अधूरी ही होगी! नागरिकों ने व्यापारियों ने एसएसपी टेहरी,महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर का धन्यवाद अर्पित किया और कहा कि जल्द ही इन पर पूरी कार्यवाही की जाए क्योंकि वीडियो में साफ शब्दों में यह कह रहे हैं!मैं बदतमीज हूं!मैं क्यों धीरे बोलूं!मरीज को केवल एंबुलेंस में ले जाओ 108 में ले जाओ जो इनकी अपनी गाइडलाइन है!जबकि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार बीमार व्यक्ति को कहीं भी सहायता के लिए कोई भी ले जा सकता है!मानवता के खिलाफ यदि कोई अधिकारी कार्य करेगा तो नगर के लोग उसका पुरजोर विरोध करेंगे और जवाब देंगे!