Ad
Ad

मदरसे मे ऐसे मनाया आजादी का जश्न

टिहरी। 15 अगस्त आजादी के मुबारक मौके पर बौराडी नई टिहरी मे मदरसा जामियतुल हसनैन मे सुबह ठीक 9:00 बजे झण्डा फहराया गया,और राष्ट्रगान के साथ मौजुद तमाम लोगों ने देश की तरक्की और खुशहाली के लिये दुआयें की।
इस मौके पर मौजूद जामा मस्जिद इन्तजामीया के सदर मुशर्रफ अली ने कहा कि हम उन लोगों को सलाम करते हैं जिन्होने मूल्क की आजादी के लिये अपनी जान की कूर्बानी दे दी। और हम सब जो आज इस मूल्क के अन्दर आजादी से सांस ले रहे हैं,ये मूल्क के शहीदों का हमारे ऊपर कर्ज है। अब हम सब की ये जिम्मेदारी है कि इस मुल्क की तरक्की को हम आगे बढाने का काम करें। इस मुल्क का मुसलमान पहले भी वतन परस्त था और मौत तक वतन परस्त रहेगा।आजादी के दिन की खुशी मे 3:00 बजे दिन मे मदरसे के बच्चों के सांस्कृतिक प्रोग्राम हुये, यहां मौजूद लोगों ने बच्चों की हौसला अफजाई की।
समारोह मे मौजुद लोगों मे समाज के बूजुर्ग जनाब शौकत अली खान,जामा मस्जिद के ईमाम मुफ्ती जुबैर, सचिव हासीम बैग,नफीस खान,मुर्तजा बैग,ईसरार खान,ईसरार अहमद,फारख शैख,फरीदखान,शकील,खलील,मुस्ताक,आदि और लोग थे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts