आजादी की 70वी वर्षगाँठ पर संयुक्त नागरिक संगठन और पूर्व माध्यमिक आवासीय राजकीय विद्यालय ने मिलकर ‘ऐ वतन तेरे लिए ‘मार्च पास्ट गांधीपार्क से लेकर घंटाघर दर्शन लाल चौक, होते हुए वापस राजपुर रोड तक निकालते हुए देशभक्ति के गीत के साथ आसमान को गूंजा दिया, इससे पूर्व गांधी पार्क पर आयोजित समारोह मे तसमिया एकेडमी के संस्थापक और संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून के संरक्षक प्रसिद्ध समाज सेवी डा,एस.फारूख ने अपने संबोधन मे देशप्रेम समाजिक सौहार्द भाईचारे और एकजुटता को मजबूत करने की अपील करते हुए सभी संगठनों को मिलकर काम करने का आह्वान किया।
माध्यमिक आवासीय राजकीय विद्यालय मे आयोजित ध्वजारोहण समारोह मे प्रधानाचार्य उनियाल ने संगठन के अध्यक्ष और भारी संख्या मे मौजूद प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीयता के लिए प्रतिबद्द होने की मार्मिक अपील की।
आजादी की 70वीं वर्षगाँठ पर संयुक्त नागरिक संगठन और पूर्व माध्यमिक आवासीय राजकीय विद्यालय ने मिलकर ‘ऐ वतन तेरे लिए ‘मार्च पास्ट गांधीपार्क से लेकर घंटाघर दर्शन लाल चौक, होते हुए वापस राजपुर रोड तक निकालते हुए देशभक्ति के गीत के साथ आसमान को गूंजा दिया, इससे पूर्व गांधी पार्क पर आयोजित समारोह मे तसमिया एकेडमी के संस्थापक और संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून के संरक्षक प्रसिद्ध समाज सेवी डा,एस.फारूख ने अपने संबोधन मे देशप्रेम समाजिक सौहार्द भाईचारे और एकजुटता को मजबूत करने की अपील करते हुए सभी संगठनो को मिलकर काम करने का आह्वान किया।
वक्तागण ने भी देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो और शहीद को श्रध्दांजलि देते हुए देश पर मौजूद खतरे का सामना करने के लिए हर पल तैयार रहने की अपील की।
उपरोक्त अवसर पर आयोजित समारोह मे बि,केजी बहल, बीएम थापा,जी.एसगम्भीर,प्रदीपकुकरेती ,शगुफ्ताखानम,पूजासुब्बा,डॉक्टर मुकुल शर्मा,ताराचंद गुप्ता,गीता शर्मा, भरतशर्मा,अशोककमबोज,गजेन्द्ररमो ला,शाइस्ता खानम,मुकेशनारायण शर्मा, सुरेंद्र चौहान, मोनिका शर्मा, मुकेश अग्रवाल, आरबी उपाध्याय,आशा टम्टा,सुशील त्यागी,आदि भी शामिल थे ।
माध्यमिक आवासीय राजकीय विद्यालय मे आयोजित ध्वजारोहण समारोह मे प्रधानाचार्य उनियाल ने संगठन के अध्यक्ष और भारी संख्या मे मौजूद प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीयता के लिए प्रतिबद्द होने की मार्मिक अपील की।
आजादी की 70वीं वर्षगाँठ पर संयुक्त नागरिक संगठन और पूर्व माध्यमिक आवासीय राजकीय विद्यालय ने मिलकर ‘ऐ वतन तेरे लिए ‘मार्च पास्ट गांधीपार्क से लेकर घंटाघर दर्शन लाल चौक, होते हुए वापस राजपुर रोड तक निकालते हुए देशभक्ति के गीत के साथ आसमान को गूंजा दिया, इससे पूर्व गांधी पार्क पर आयोजित समारोह मे तसमिया एकेडमी के संस्थापक और संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून के संरक्षक प्रसिद्ध समाज सेवी डा,एस.फारूख ने अपने संबोधन मे देशप्रेम समाजिक सौहार्द भाईचारे और एकजुटता को मजबूत करने की अपील करते हुए सभी संगठनो को मिलकर काम करने का आह्वान किया।
वक्तागण ने भी देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो और शहीद को श्रध्दांजलि देते हुए देश पर मौजूद खतरे का सामना करने के लिए हर पल तैयार रहने की अपील की।
उपरोक्त अवसर पर आयोजित समारोह मे बि,केजी बहल, बीएम थापा,जी.एसगम्भीर,प्रदीपकुकरेती