आरोग्य सेतु ने बढाई अधिकारियों की टैंशन
कोरोना मुक्त हरिद्वार में एप पर दिख रहे संक्रमित!
कुमार दुष्यंत
हरिद्वार जिले को 7 कोरोना मरीजों को स्वस्थ कर घर भेजने के बाद ग्रीन जोन लेबल हासिल हो गया है।लेकिन अंतिम मरीज की मेला चिकित्सालय से विदाई के बाद भी आरोग्य सेतु एप पर चार कोरोना पाजिटिव की सूचना प्रदर्शित होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
वेस्टबंगाल के लोगों की विदाई के दौरान हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों में उस वक्त हडकंप मच गया जब कोरोना पाजिटिव की पहचान के लिए केंद्र द्वारा विकसित आरोग्य सेतु एप में चार पाजिटिव मरीज दिखने लगे।एप में संक्रमितों के अलर्ट बजने के बाद तमाम अधिकारी अपने मोबाईल में एप चैक करने लगे।क्योंकि उस वक्त यात्री ट्रेन में बैठ चुके थे इसलिए किसी को समझ नहीं आया कि अब क्या किया जाए।अधिकारियों को ये चिंता भी सताने लगी की हरिद्वार में लंबेे समय से रुके इन यात्रियों में ही यदि कोरोना संक्रमित हैं तो फिर हरिद्वार में ओर भी संक्रमित सामने आ सकते हैं।जिससे अधिकारियों की पेशानी पर बल पडे रहे।आरोग्य सेतु में दस किलोमीटर की परिधि में रोगी की मौजूदगी पता चल जाती है।जिस कारण संभावित मरीजों को लेकर अधिकारी वर्ग में हडकंप मचा रहा।अधिकारी इसको लेकर दिनभर गुपचुप चर्चाओं में लगे रहे।
हालांकि सीएमओ डा सरोज नैथानी का कहना है कि जो मरीज पाजिटिव पाए जाते हैं, वह इस एप में पाजिटिव ही शो होते रहते हैं।भले ही वह स्वस्थ क्यों न हो चुके हों।हरिद्वार में क्योंकि 7 मरीज पाजिटिव मिल चुके हैं।इसलिए संभवतः उन्हीं में से कुछ मरीजों की मौजूदगी एप में प्रदर्शित हो रही हो। फिलहाल आरोग्य सेतु के यह अदृश्य मरीज चर्चा में बने हुए हैं।