चंपावत में देर रात 7 प्रवासियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह सभी लोग प्रवासी हैं।
इन सभी को टनकपुर और बनबसा में क्वॉरेंटाइन किया गया था।
अब इन्हें चंपावत जिला अस्पताल में लाया जा रहा है। इसके साथ ही इनकी ट्रेवल हिस्ट्री के अलावा इनके संपर्क में आए लोगों का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है।
सीएमओ डॉ आर सी खंडूरी ने बताया कि टनकपुर और बनबसा में क्वॉरेंटाइन किए गए 39 लोगों में से देर रात 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
उन्होंने बताया कि इनके संपर्क में जो भी लोग आए होंगे, अब उनके भी सैंपल लिए जाएंगे।।
गौरतलब है कि बाहर से आने वाले लोगों की जनपद की सीमा पर ही स्क्रीनिंग की जा रही है। ज्यादातर लोग महाराष्ट्र, पुणे और गुड़गांव से आ रहे हैं। उत्तराखंड में अब तक 160 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।