जगदंबा कोठारी
उत्तरकाशी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे एक और युवक की मौत हो गई है।
युवक को तबीयत बिगड़ने के बाद देहरादून रेफर किया गया था, जहां पर इसकी मौत हो गई।
युवक को आंतों में इन्फेक्शन और हृदय समस्या के चलते भर्ती कराया गया था और कल ही युवक का कोरोना सैंपल लिया गया था।
सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही परिजनों को शव सौंप पर जाने के विषय में निर्णय लिया जाएगा।
तीन दून एक रुद्रप्रयाग निवासी को कोरोना
इधर देहरादून में भी चार अन्य लोगों में कोरोनावायरस की हुई है। देहरादून में तीन आढतियों समेत रुद्रप्रयाग के एक व्यक्ति को कोरोना की पुष्टि हुई है।
इन चारों का इलाज देहरादून में चल रहा है। इसके साथ ही देहरादून के सबसे व्यस्ततम इलाके मनु गंज तक भी संक्रमण पहुंच चुका है।
दो सब्जी कारोबारियों में कोरोनावायरस के बाद सब्जी मंडी पटेल नगर से इनके संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।
इनकी मोती बाजार देहरादून में भी एक दुकान है।
शहर कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी के अनुसार इलाके में आवाजाही को नियंत्रित किया जा रहा है, साथ ही नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है।