कमल जगाती
देहरादून में तीन और मरीजों का सैंपल कोरोनावायरस 2 मरीजों के सैंपल बॉर्डर पर दिए गए थे जांच में इनको कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसके अलावा पछवा दून का एक युवक तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसका सैंपल भी पॉजिटिव आया है।
देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पटेल नगर मंडी का एक ब्लॉक सील किया जा रहा है साथ ही मंडी में रेंडम सेंपलिंग की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर नैनीताल घूमने के बहाने एंबुलेंस में आए एक परिवार को पकड़ कर पुलिस ने क्वॉरेंटाइन के लिए प्रस्तावित कर दिया है तथा एंबुलेंस को सीज कर दिया। दरअसल उत्तर प्रदेश नंबर की एक गाड़ी जब पुलिस ने बारापत्थर चौकी पर पकड़ी तो वे एंबुलेंस आने के लिए वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए और ना ही नैनीताल आने का कारण बता पाए। इस पर नैनीताल पुलिस ने लॉक डाउन उल्लंघन में इनके खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए मेडिकल लेकर क्वॉरेंटाइन हेतु भेज दिया है।
एक तरफ उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोग किसी न किसी बहाने से लॉक डाउन का उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं।