Ad
Ad

हॉटस्पॉट : उत्तराखंड के इन पांच जिलों के 32 इलाकों मे भूलकर भी न जाएं। वरना….

देहरादून। अगर आप बेधड़क इधर से उधर जाने की सोच रहे हैं तो आप गलत हैं। प्रदेश में अब 32 कंटेन्मेंट जोन हो गए हैं। ऐसे में कंटेन्मेंट जोन घोषित किए गए इलाकों की तरफ भूलकर भी न जाएं।
वर्तमान में सर्वाधिक 15 कंटेन्मेंट जोन हरिद्वार जिले में घोषित किए जा चुके हैं। इसके अलावा देहरादून में 10 कंटेन्मेंट जोन हैं। टिहरी में दो और ऊधमसिंहनगर जिले में चार कंटेन्मेंट जोन बनाए गए हैं। पौड़ी जिले में एक कंटेन्मेंट जोन है।
देहरादून में चार नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें प्रेमबत्ता संतोवाली घाटी, डांडीपुर मोहल्ला, नेगी तिराहा रेसकोर्स और नगर निगम ऋषिकेश के तहत डी ब्लॉक सिंचाई विभाग परियोजना खंड ऋषिकेश शामिल हैं।
बताते चलें कि कंटेन्मेंट हॉट स्पॉट की श्रेणी में घोषित गए हैं। इन क्षेत्रों में बाहरी लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद है और इनमें रह रहे लोगों के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। ताकि किसी पर संक्रमण फैलने से रोका जा सके। लॉकडाउन में इन सभी कालोनियों में बैरिकेटिंग लगाए गए हैं। यहां दुकानें, कार्यालय और बैंक भी बंद रहेंगे। यहां परिवार का एक व्यक्ति को ही सामान लेने के लिए अनुमति दी जाएगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts