उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने की प्रेस ब्रीफिंग।
कैबिनेट के सामने आए थे 16 प्रस्ताव।16 मु्द्दों पर कैबिनेट की बनी सहमति
उत्तराखंड कैबिनेट के निर्णय
1-कोविड 19 पर कैबिनेट ने की चर्चा, 25380 सेम्पल लिए गए,19702 निगेटिव आये है 500 पॉजिटिव आये हैं। कोविड-19 को लेकर उत्तराखंड कैबिनेट में गंभीरता से चर्चा की गई जोन का निर्धारण किस तरीके से किया जाता है इस बात पर भी गंभीरता से चर्चा की गई,शाम तक उत्तराखंड के जोन में हो सकता है परिवर्तन रेड जोन में जा सकते हैं कई जिले।4.55डबलिंग रेट है।
2- सरकारी कर्मचारियों के नहीं कटेंगे वेतन भत्ते, मुख्य सचिव से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक एकदिवसीय वेतन कोविड-19 फंड में जमा कराएंगे। इस वित्तीय वर्ष में शेष महीनों से एक दिवसीय वेतन कोविड-19 फंड में लिया जाएगा। सभी विधायकों का 30 फ़ीसदी भत्ते सरकार की ओर से काटने का निर्णय लिया गया
3- सभी दायित्व धारियों का 5 दिन का वेतन प्रत्येक महीने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया जाएगा
4- मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी विकास योजना को मिली हरी झंडी।