सचिवालय के चार आईएएस के
दायित्वों में फेरबदल कर दिया गया है। आईएएस अरविंद सिंह हृयांकी से कार्यक्रम प्रबंधक, पीआईयू (रोड एंड ब्रिज), यूडीआरपी एवं कार्यक्रम प्रबंधक यूईएपी का चार्ज वापस लेकर डा. वी. षणमुगम को सौंप दिया गया है। प्रभारी सचिव श्री हृयांकी के पास वन, पर्यावरण, पेयजल आदि महकमे ही बचे हैं। डा. वी. षणमुगम वर्तमान में अपर सचिव लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग का जिम्मा है। आईएएस चंद्रेश कुमार को सामान्य प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास पहले से नेशनल हैल्थ मिशन तथा उत्तराखंड हैल्थ सिस्टम के निदेशक का पदभार भी है। अपर सचिव भूपाल सिंह मनराल से वन एवं पर्यावरण का दायित्व हटा लिया गया है। उनके पास अब नियोजन, कार्यक्रम क्रियान्वयन, वाहृय सहायतित परियोजना के साथ गृह कार्मिक विभाग बचे हैं।