राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार तहसील यमकेश्वर कैलाश चन्द्र बिडलिया के रिटायरमेन्ट पर उड़ी सोशल distancing की,लॉक डाउन की धज्जियां। ढोल पर नाच हुआ।
आम लोगों के लिये नियम ,कानून ,quarantine और जो लोग नियम कानून की दुहाई देते हैं, उनके लिए कोई कानून नही।
वीडियो
वीडियो में रजिस्ट्रार कानूनगो अर्जुन बिष्ट बिना मास्क के , रिटायर्ड नायब तहसीलदार कैलाश चन्द्र बिदालिया ,कानूनगो बहुगुणा भी बिना मास्क के , पटवारी बिना मास्क के ,,,समस्त तहसील स्टाफ बिना मास्क के ढोल की थाप पर ठुमके लगा रहे हैं।
आज जहां समस्त कैबिनेट के quarantine होने की तलवार लटक रखी थी ,प्रवासी भाई 14 दिनों के लिए सरकारी विद्यालयों में quarantine हो रखे हैं ,क्या राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए कोई नियम नही हैं ! अंधेर नगरी चौपट राजा।
देखते हैं जिलाधिकारी पौडी इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं ।
यमकेश्वर में ग्राम बड़ोली में कोरोना दस्तक दे चुका है जो कि तहसील से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर है फिर भी यमकेश्वर प्रशासन द्वारा इतनी गंभीर गलती कैसे की जा सकती है