उत्तराखंड कोरोना 929 संक्रमण , 36 हजार क्वारंटीन और 6417 सैंपल परिणाम की प्रतिक्षा में!
मृत्युदर 0.64%, रिकवरी 21.52%
— भूपत सिंह बिष्ट
उत्तराखंड बुलेटिन 2 बजे में कोरोना संक्रमण कुल 929, सक्रिय संक्रमण 720 व 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है। तीन सक्रिय प्रदेश से बाहर जा चुके हैं और 200 लोग संक्रमण मुक्त बताये गए हैं।
कल रात 8 बजे की हेल्थ बुलेटिन में कु8ल कोरोना पीड़ित 907 बताये गए हैं और 23 संक्रमण बढ़ने से यह आंकड़ा 930 बनता है। 15 मरीज चम्पावत में और 8 मरीज देहरादून में बढ़ना बताया गया है।
कल 2 बजे की बुलेटिन में देहरादून का कोरोना आंकड़ा सरकारी लैब में 190 व प्राइवेट लैब में 20 कुल पोजिटिव 210 बताये गए हैं और 8 बजे के बुलेटिन में 24 संक्रमण बढ़ने से देहरादून में कुल 234 हो गए लेकिन आज सरकारी लैब में 191 व प्राइवेट लैब में 42 पोजिटिव केस बताकर देहरादून का आंकड़ा 234 से 233 हो गया है।
प्राइवेट लैब का गोरखधंधा
हैरत की बात यह है कि प्राइवेट लैब में आज सारे टेस्ट 40 आज निगेटिव बताने के बावजूद कुल पोजिटिव केस कल से दो गुना 44 दर्ज किए गये हैं।
आज कुल निगेटिव मामले 730 तथा पोजिटिव मामले 23 यानि कुल 753 टेस्ट परिणाम बुलेटिन में जारी हुए हैं। अब पैंडिंग टेस्ट कल से 284 बढ़कर 6417 हो चुके हैं। जिस रफ्तार से पोजिटिव केस बढ़ रहे हैं – 6417 टेस्ट परिणाम अनिष्ट की ओर इशारा कर रहा है।
सरकारी बुलेटिन में प्राइवेट लैब में कोई भी टेस्ट परिणाम पैंडिंग नहीं रहते हैं। आज के बुलेटिन में कुल 1860 टेस्ट होना बताया गया है – आज के 40 सभी टेस्ट निगेटिव आने के बावजूद पोजिटिव टेस्ट 22 बढ़कर 44 हो गए हैं।
कल 31मई के आंकड़े
प्राइवेट लैब में 29 मई को 12, 30 मई को 20, 31 मई को 22 व 1 जून को 44पोजिटिव केस प्राइवेट लैब के खाने में दर्शाये गए हैं और यह सब पुरानी बुलेटिन से मैच भी नहीं कर रहे हैं।
आज जारी आंकड़े
प्राइवेट लैब के 44 पोजिटिव में 42 देहरादून व 2 नैनीताल जनपद में जोड़ने से ही सारे आंकड़ों का मिलान हो पाता है यानि इस लैब में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सैंपल आ रहे हैं और इन का विवरण बुलेटिन में उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।
आज के बुलेटिन में 929 संक्रमण कुमायूं मंडल में 469 व गढ़वाल मंडल में 460 है। नैनीताल कुल संक्रमण 260 व सक्रिय मामले 165 को लेकर रेड ज़ोन में आ चुका है।
देहरादून 233 संक्रमण व 188 सक्रिय मामलों के साथ रेड ज़ोन के करीब पहुँच रहा है।
उधम सिंह नगर 82 कोरोना मामलों में 35 ठीक हो चुके हैं और 47 सक्रिय मामले हैं।
टिहरी 77 व हरिद्वार 76 मामलों को दर्ज कर चुके हैं लेकिन हरिद्वार में 7 मामले ठीक हो चुके हैं और कल से 72 ज्यादा 2616 टेस्ट के परिणाम आने बाकि हैं।
कुमायूं से 1627 व गढ़वाल मंडल से 4790 कोरोना टेस्ट के परिणाम आने शेष हैं – तब दोनों मंडलों के आंकड़ों में भारी बदलाव देखने को मिलेगा।
आज 98 मरीज ठीक होने से आंकड़ा राहत भरा 200 पहुंचा है। एक कोरोना मौत होने से कुल 6 जान जा चुकी हैं।
उत्तराखंड का मृत्युदर घट कर 0.64% और रिकवरी दर बढ़कर 21.52% हुआ है और यह संतोष की बात है।