Ad
Ad

शराब की अवैध बिक्री से बिफरी महिलाएं !ऐसे मनाई बात!

सुनील सजवाण /धनोल्टी//

धनोल्टी विधान सभा के जौनपुर विकास खण्ड के मुख्यालय थत्यूड बाजार मे अवैध रूप से बिक रही शराब के खिलाफ स्थानीय महिलाओ ने मोर्चा खोल दिया है ।
बता दें कि सभी महिलाएं भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सरस्वती रावत के नेतृत्व मे थाना थत्यूड मे पंहुची व थत्यूड बाजार मे बिक रही अवैध शराब के खिलाफ नारेबाजी करने लगी।
थाना अध्यक्ष एम एल जखमोला ने किसी तरह आश्वासन के साथ महिलाओं को शान्त करवाया। महिलाओं का कहना है कि बाजार मे खुले आम ढाबों व दुकानों पर शराब बेची जा रही है, जिससे बाजार का माहौल खराब हो रहा है। शाम के समय बाजार जाना महिलाओं के लिए खतरे से खाली नही है क्योंकि खुलेआम शराबी बाजार मे उपद्रव करते हैं।महिलाओं का कहना है कि यदि अवैध शराब पर रोक न लगी तो उन्हें उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होना पडेगा। थाना अध्यक्ष थत्यूड एम एल जखमोला ने कहा कि उनके द्वारा लगातार बाजार मे छापे मारे जा रहे हैं व अवैध शराब को बेचने नही दिया जाएगा व पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts