जगदंबा कोठारी
रुद्रप्रयाग। बीते कुछ समय से जनपद रुद्रप्रयाग में महिलाओं एवं नाबालिगों से यौन हिंसा, गुमशुदगी और आत्महत्या के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें कुछ मामले नेताओं एवं ग्रामीणों की मिलीभगत से दबा दिए जाते हैं तो कई मामले ऐसे हैं जो कुछ पुलिस के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के खौफ के कारण जनता सामने नहीं आ पाते हैं।
पर्वतजन आज आपके सामने एक ऐसा ही मामला लेकर आया है जिसे पढ़कर आप की भी रूह कांप जाएगी। मामला जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत त्यूंखर का है। ग्राम पंचायत त्यूंखर में एक विक्षिप्त मानसिक रोगी महिला रहती है, जो कि ना तो ठीक से सुन पाती है नहीं बोल पाती है। अचानक से महिला गर्भवती हो जाती है और प्रसव पीड़ा के डर से ग्रामीण द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली भर्ती किया जाता है। जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के अनुसार महिला 8 माह की गर्भवती निकलती है, लेकिन जखोली चिकित्सकों के द्वारा इस महिला के गर्भवती होने की सूचना ना तो पुलिस को दी जाती है, न ही राजस्व पुलिस को। इस मामले की भनक जब उसी गांव के कुछ जागरूक युवाओं को लगी तो उन्होंने यह मामला पर्वतजन से साझा किया। मामले की गंभीरता को समझते हुए पर्वतजन ने संबंधित गांव के मुखिया से संपर्क किया तो हमें हैरानी वाले तथ्य प्राप्त हुए।
बताया गया कि महिला गरीब है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है और यह ना बोल पाती है ना ही सुन पाती है। इसके गर्भवती होने की जानकारी ग्रामीणों को पहले से लग चुकी थी लेकिन महिला के मानसिक विक्षिप्त एवं गरीब होने के चलते किसी ने इस बारे में कहना उचित नहीं समझा। महिला यह बताने में असमर्थ है कि उसके साथ यह कुकृत्य किसने किया ! अब 2 दिन पहले महिला के पेट में दर्द होने के कारण ग्रामीणों को लगा कि उसे प्रसव पीड़ा हो चुकी है, जिसे देखते हुए ग्रामीणों द्वारा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने बताया कि महिला अभी 8 माह की गर्भवती है और यह सामान्य दर्द है न कि गर्भावस्था का।
हैरानी की बात है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली से महज 20 कदम की दूरी पर तहसील जोखली है और मामले तहसील जखोली तक भी पहुंच चुका था। दूसरी ओर 200 मीटर दूरी पर पुलिस चौकी जखोली है और इस महिला से संबंधित मामला वहां भी पहुंच चुका था। लेकिन महिला के बयान लेने ना तो रेगुलर पुलिस पहुंची ना ही राजस्व पुलिस।
अब महिला के बेरोजगार भाई के द्वारा एसपी रुद्रप्रयाग पुलिस को लिखित शिकायत की गई जिसके बाद एसपी रुद्रप्रयाग नवनीत सिंह ने मामले की गंभीरता समझी और तत्काल सीओ रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली को जांच सौंपी। सीओ गणेश लाल कोहली ने बताया है कि ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
पाठकों की जानकारी के लिए महत्वपूर्ण बात
जनवरी माह में जखोली के एक सम्मानित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा एनएसएस के कैंप में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सोशल मीडिया से लेकर अखबारों की सुर्खियां बना था।
पिछले माह ग्राम पंचायत बुढना की एक नाबालिग छात्रा ने लॉक डाउन के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी की थी। जिसकी न तो लाश मिली ना ही उसका पोस्टमार्टम हुआ। यह मामला भी रुद्रप्रयाग जनपद में हर किसी की जुबान पर था।
लगभग आधा दर्जन मामले ऐसे ही दबा दिए गए।
अब तीसरा एक विक्षिप्त मूक बधूर महिला के साथ घिनौनी हरकत करने का मामला सामने आया है। एसपी रुद्रप्रयाग ने यह जांच सीओ रुद्रप्रयाग को सौंपी है।
देखना होगा एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देश के अनुसार इस महिला को भी न्याय मिलेगा या फिर के पहले दबाए गए मामलों की तरह यह मामला भी दबा दिया जाएगा।