उत्तराखंड सरकार की बेहद बेरुखी से हाथ झटक लेने के बाद फिल्म अभिनेता सोनू सूद तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मदद से उमेश कुमार और उनकी टीम द्वारा डेढ़ सौ प्रवासियों को ट्रेन के द्वारा दिल्ली लाया गया और फिर वहां से दो-दो बसों में बिठा कर देहरादून और हल्द्वानी पहुंचाया गया।
इन प्रवासियों में बच्चे, युवा, बुजुर्ग आदि सभी शामिल थे। प्रवासियों को रात्रि का भोजन करा कर दो दिन पहले 2 बसों में देहरादून और 2 बसों में हल्द्वानी रवाना किया गया।
पत्रकार उमेश कुमार ने इस कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले यूथ फॉर यूके टीम के अध्यक्ष प्रीतम जेठा, यूथ संगठन के अध्यक्ष राकेश नाथ, काका बाबा, गजेंद्र रावत, रघुवीर, महावीर रावत, मोहम्मद साहब, देवेश चौहान आदि का शुक्रिया और आभार भी अदा किया।
इसके अलावा अभिनेता सोनू सूद और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का भी विशेष आभार जताया।
उमेश कुमार और उनकी टीम द्वारा देशभर से प्रवासियों को उत्तराखंड लाने की मुहिम रंग ला रही है। उमेश कुमार टीम अब तक सैकड़ों लोगों को बसों, ट्रेनों और हवाई जहाजों से विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड पहुंचा चुकी है। उमेश कुमार से पुरानी दोस्ती निभाते हुए महाराष्ट्र से सोनू सूद ने मुंबई से प्रवासियों को हवाई जहाज व ट्रेनों से दिल्ली तक पहुंचाया। इस क्रम में उमेश कुमार ने दो दिवस पूर्व दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से हल्द्वानी और देहरादून भेजा।
जब इस संबंध में उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर सोनू सूद का आभार जताया तो सोनू सूद ने भी उमेश कुमार का प्रवासियों को उत्तराखंड पहुंचाकर उनके परिवार से मिलाने के लिए आभार व्यक्त किया है।