अब 31 दिसंबर तक वर्क फ्रॉम होम। केंद्र सरकार ने बढ़ाई अवधि।
उत्तराखंड। केंद्र सरकार ने घर से ही काम करने की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि अभी तक आईटी कंपनियों को केवल 31 जुलाई तक ही work-from-home करने की सुविधा दी गई थी। पहले सरकार ने अप्रैल लास्ट तक अवधि बढाई थी, उसके बाद यह समय सीमा 31 जुलाई तक बढ़ी और अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते कॉल सेंटर ,आईटी और इसी तरह की दूसरी कंपनियों के कर्मचारियों को 31 दिसंबर तक वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दे दी है।
दूरसंचार विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि, अब कर्मचारी 31 दिसंबर तक घर से काम कर सकेंगे।
नैसकॉम अध्यक्ष देवजॉनी घोष के अनुसार वर्क फ्रॉम होम के चलते बिजनेस पर भी खराब प्रभाव नहीं पड़ेगा और कर्मचारियों का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा तथा संक्रमण के खतरे से काफी हद तक बचाव हो सकेगा। अभी भी आईटी कंपनियों के करीब 90% कर्मचारी घर से ही कंपनियों का कामकाज कर रहे हैं।
लॉकडाउन के चलते आईटी कंपनियां आप अपना कामकाज कम पैसे खर्च करते हुए चलाने के लिए रणनीति बना रहे हैं और अब आईटी कंपनियां छोटे शहरों की ओर भी रुख कर सकती हैं। ताकि उन्हें कम कीमत पर बेहतर कर्मचारी प्राप्त हो सकें। क्योंकि घर से कामकाज के चलते ऑफिस आने की बाध्यता खत्म हो गई है, इसलिए छोटे शहरों से भी कुशल कर्मचारी बड़ी कंपनियों में कम कीमत पर अपनी सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं। इससे छोटे शहरों में भी रोजगार के अवसर खुलने की संभावना है। हालांकि यह माना जा सकता है कि आईटी कंपनियों की इस रणनीति से महंगे वेतन प्राप्त करने वाले पेशेवर आईटी इंजीनियरों की नौकरियों पर भी संकट आ सकता है।