वर्षो से एक ही रैंज में तैनात रेंज क्लर्क पर मेहरबान पार्क महकमा
रिपोर्ट- अनुज नेगी
देहरादून। हमेशा से चर्चाओं में रहने वाला वन महकमा व अपनो खासो पर मेहरबान रखने वाला वन महकमा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। राजाजी टाइगर पार्क के गोहरी रेंज में कई वर्षो से तैनात एक रेंज क्लर्क पर सवाल उठने लगे है। उठे भी क्यों नही आखिर यह रैंज क्लर्क कई वर्षों से एक ही रेंज में तैनात जो है।
राजाजी टाइगर पार्क के गोहरी रेंज में तैनात रेंज क्लर्क व आरटीआई का जवाब देने में माहिर रेंज क्लर्क दीनदयाल कुकरेती पिछले कई वर्षो से गोहरी रेंज में तैनात है। इस रेंज में जो भी रेंज अधिकारी आता है वो इन्ही को अपनी पसंद बताता है। वर्ष 2005 से इस रेंज की सेवा में जुटे है। आखिर ऐसी कौन सी पंहुच है इस क्लर्क की जो ट्रांसफर होने के बाद भी कुछ समय के भीतर इन्हे गोहरी रेंज खींच लाती है, मगर विभाग के आला अफसरों को इसकी चिंता कहां? इनकी सेवा का विवरण पढ़ आप इनकी पंहुच का अंदाजा लगा सकते है।
● दीनदयाल कुकरेती- जुलाई 2005 से जुलाई 2009
● दीनदयाल कुकरेती- जुलाई 2010 से जनवरी 2015
● दीनदयाल कुकरेती- अक्टूबर 2016 से वर्तमान तक
इनके अलावा कई ऐसे वन कर्मी है जो वर्षो से एक ही रेंज में तैनात है। जो साम-दाम, दंड-भेद के बलबूते एक स्थान पर जमे हुए है। मगर आखिर में फिर वही सवाल की इन्हे हटाने का दम किसी में आखिर क्यों नहीं?