जगदंबा कोठारी
नगर निगम ऋषिकेश के कर्मचारियों द्वारा फल विक्रेताओं के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से शहर के फल सब्जी विक्रेताओं सहित स्थानीय जनता में नगर निगम के कर्मचारियों के प्रति जमकर आक्रोश है। विगत 2 दिनों से सोशल मीडिया पर नगर निगम कर्मियों द्वारा फल विक्रेता से मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नगर निगम के कर्मचारी और पीआरडी के जवान बुजुर्ग फल विक्रेताओं के साथ सरेआम मारपीट कर रहे हैं और हैरत की बात है कि यह मारपीट नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल की मौजूदगी में हो रही है। आरोप है कि नगर आयुक्त ने फल विक्रेताओं का जबरन चालान काटने की कोशिश करी। जिसका विरोध जब फल विक्रेताओं ने किया तो नगर आयुक्त द्वारा अपने अधीनस्थ पीआरडी के जवानों से फल विक्रेताओं को बेरहमी से पिटवाया गया। जिसको कि आप वीडियो में भी साथ देख सकते हैं।
जानिए क्या था मामला
फल विक्रेताओं के अनुसार कुछ दिन पूर्व नगर आयुक्त अपने कुछ सहकर्मियों के साथ भूरी माई धर्मशाला के बाहर फल खरीदने आए। अपने पद की धौंस जमाते हुए नगर आयुक्त ने लागत से भी कम दामों पर फल विक्रेता को फल देने को कहा। जिसके लिए फल विक्रेता ने मना कर दिया। आरोप है कि 2 दिन बाद नगर आयुक्त उक्त फल विक्रेता का अतिक्रमण के तहत चालान काटने के लिए उसकी दुकान पर पहुंचे और उस से बदतमीजी करने लगे। बीच-बचाव करने आए सहयोगी फल विक्रेताओं ने जब इस बात का विरोध किया तो नगर आयुक्त ने नगर निगम में कार्यरत पीआरडी के जवानों से फल विक्रेताओं की जमकर पिटाई करवाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद तमाम सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन इन नगर निगम कर्मियों के विरोध में आ गए और सोशल मीडिया में दोषी निगम कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग तेजी से उठने लगी।
कांग्रेस ने कोतवाली में तहरीर दी
मामला बढ़ता देख मेयर ने बुलाई आपात बैठक
फल विक्रेताओं के साथ हुई मारपीट के बाद मामला बढ़ता देख मेयर अनीता मंमगाई ने सोमवार दोपहर दोनों पक्षों की आपात बैठक बुलाई है। फल विक्रेताओं के साथ हुई मारपीट को मेयर अनीता मंमगाई ने भी अनुचित बताया। उनका कहना है कि फल विक्रेताओं के साथ निगम कर्मियों के द्वारा की गई मारपीट सरासर गलत है। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। इस संबंध में उन्होंने फल विक्रेताओं सहित आरोपी कर्मचारियों की बैठक सोमवार को बुलाई है। मेयर का कहना है कि बैठक उपरांत उक्त प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने जनता से मामले को न बढ़ाने की अपील भी की है।