कोटद्वार में भी शुरु हुई होम क्वारंटाइन की सुविधा
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। उत्तराखंड सरकार ने कोटद्वार और निकटवर्ती क्षेत्रों में होम आइसोलेशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब कोरोना संक्रमित डाक्टरों की जांच के बाद सरकारी अस्पताल में रहने के बजाए अपने घर पर रहकर इलाज करा सकेंगे।
बेस अस्पताल के पीएस डा. बीसी काला ने बताया कि, कोटद्वार क्षेत्र में कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके तहत कोरोना संक्रमितों के घर पर उसके लिए उसके तीमारदार और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए अलग-अलग कमरे और शौचालय की व्यवस्था होनी अति आवश्यक है। घर पर सभी व्यवस्थाएं होने के बाद ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि, होम आइसोलेशन की व्यवस्थाएं बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।