चम्पावत जिले में साढ़े चार किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
– खेती पर प्रतिबंध लगने के बाद भी जारी है तस्करी
– तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर
रिपोर्ट- सूरज लड़वाल
चम्पावत। थाना क्षेत्रान्तर्गत देवीधुरा के कनवाड़ बैण्ड के समीप पुलिस ने लगभग साढ़े चार किलो चरस के साथ दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि, तस्करी में पकड़े गए युवकों में एक नैनीताल जिले का निवासी है तो दूसरा चम्पावत जिले का। पुलिस के मुताबिक युवकों का कहना है वो आस-पास के क्षेत्र से सस्ते दामों में चरस खरीदकर मैदानी इलाके में बेचने जा रहे थे। लेकिन उनकी ये चालाकी पुलिस की पकड़ में आ गई। युवकों में चन्दन सिंह ( 25 ) निवासी भेटी, ढोलीगाँव जिला नैनीताल व संजय सिंह पुत्र पान सिंह निवासी वालिक थाना पाटी जिला चम्पावत का निवासी है। पुलिस के मुताबिक दोनों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है।
तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी वीरेन्द्र रमोला, एसआई नवल किशोर, दीपक प्रसाद, सतीश राणा, मतलूब खान, राकेश रौंकली शामिल रहे। एक ओर जहाँ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भाँग की खेती को प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही चरस की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही तस्करी को देखते हुए बुद्धिजीवी वर्ग ने भाँग की खेती पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने की पुलिस की कोशिश को नाकाम करार दिया है। जानकारों के मुताबिक पुलिस की सहयोगी ग्रामीण पुलिस (ग्राम प्रहरियों) की ढील और पुलिस को सटीक जानकारी न दे पाने के अभाव में भांग की खेती को पूरी तरह बन्द करने में हर बार पुलिस नाकाम नजर आ रही है।