उधमसिंह नगर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां। प्रशासन बना मूकदर्शक
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
उधमसिंह नगर। कोरोना के खौफ को दरकिनार करते हुए पूर्व की भांति दिनेशपुर में सजा भीड़भाड़ वाला शनिवार का सप्ताहिक हाट बाजार। बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताते हुए लोगों ने जमकर की खरीदारी। पुलिस की लापरवाही भी इस बीच उजागर हुई जहां भीड़ पूर्व की भाँति दिनेशपुर के साप्ताहिक शनि बाजार में एक बार फिर लौटती नजर आई। जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं। लोगों को कोरोना फैलने का भय सता रहा है।
ज्ञात हो कि, कोरोना के चलते प्रशासन ने प्रदेश के सभी स्थानों पर लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार पर पूर्णता पाबंद लगा दिया था। वही दिनेशपुर के पुलिस प्रशासन तथा नगर पंचायत की खामी उस समय देखने को मिली जब 15 अगस्त शनिवार को बाजार में भीड़ तथा सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन के साथ ही बिना मास्क के लोग खरीदारी करते दिखाई दिए। प्रशासन के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ बाजार को भी ठीक 08 बजे तक बन्द कर देते थे। लेकिन बीते कुछ दिनों से नगर का ऐतिहासिक शनि बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ी ही साथ ही बाजार भी तयः समय से अधिक समय तक खुला रहा।
देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे मानो कोरोना जड़ से खत्म हो गया है। नगर में शनिवार को ऐसा लगा मानों पुलिस ने खुली छूट दे रखी हो। जिससे शहर वासी खौफजदा दिखे। लोगों को कोरोना फैलने की चिंता सताती रही। जिसकी नगर भर में खूब चर्चा रही। लेकिन पुलिस सुस्त पड़ती नजर आयी। जबकि स्थानीय पुलिस आये दिन मास्क न पहनने वालो पर कड़ी कार्यवाही करती है, लेकिन इस मेले रूपी शनि बाजार की भीड़ पर कार्यवाही न करना पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करते है।