खबर से बौखलाए डीएफओ, पत्रकार को दी जेल में डालने की धमकी ऋषिकेश, नरेंद्रनगर वन प्रभाग मैं तैनात डीएफओ धर्म सिंह मीणा वन विभाग के खिलाफ खबर छापने पर बौखला गए। जिस कारण डीएफओ ने पत्रकार को जेल में डालने की धमकी दे डाली।
वीडियो
नरेंद्रनगर वन प्रभाग के अंतर्गत मुनी की रेती मे वन की भूमि पर एक होटल स्वामी द्वारा कई माह से पुस्ते का निर्माण कर सड़क बनाई जा रही थी। राष्ट्रीय सहारा ने रसूखदारों के आगे वन विभाग नतमस्तक शीर्षक हेडिंग खबर प्रकाशित की थी खबर में मुख्य वन संरक्षक, डीएफओ, रेंज अधिकारी का बयान भी लिया गया था।
वीडियो
खबर प्रकाशित होने पर डीएफओ ने अतिक्रमण स्थल पर पहुंच कर पत्रकार को खबर छापने व उच्च अधिकारियों से वार्ता करने पर जेल भेजने की धमकी दे डाली इतना ही नहीं डीएफओ ने पत्रकार को यहां तक कह दिया नरेंद्रनगर वन प्रभाग उनके कार्यक्षेत्र में नहीं आता, कहा कि पत्रकार छोटी खबर को बड़ी खबर बनाकर पेश कर रहे हैं जबकि अतिक्रमण का इतना बड़ा मामला भी नहीं है।
इस मामले में स्थानीय पत्रकार वन वन मंत्री हरक सिंह रावत से मिले, वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि कई बार पत्रकार मेरे खिलाफ भी खबर छपते हैं लेकिन मैं पैनिक नहीं होता, पत्रकार खबर की सत्यता को रखते हैं इसलिए अधिकारी को खबर की सत्यता की जांच कर उस पर कार्रवाई करनी चाहिए ना कि पत्रकार को कानून का पाठ पढ़ाना चाहिए कहा की इस मामले की जांच की जाएगी।