भाजपा विधायक की एजेंसी के कर्मचारियों पर हत्या का आरोप
रिपोर्ट- कुमार दुष्यंत
हरिद्वार। ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ की दीपिका गैस एजेंसी के एक कर्मचारी द्वारा कल आत्महत्या कर लेने के बाद आज मृतक कर्मचारी के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि, मृतक पप्पू ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रुप दिया गया है। विधायक की गैस एजेंसी पर ऐसे आरोपों के बाद एजेंसी पर एहतियातन पुलिस को तैनात करना पड़ा।
बताना जरूरी होगा कि, भाजपा विधायक की हरिद्वार के कनखल में दीपिका गैस एजेंसी है। कल दोपहर एजेंसी में काम करने वाले पप्पू (45) मूल निवासी उप्र ने गोदाम के बराबर ही आवास में फांसी लगा ली थी। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। आज बदायूं उत्तर प्रदेश से पहुंचे मृतक कर्मचारी के परिजनों ने एजेंसी के कर्मचारियों पर ही मृतक को मारकर पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाते हुए शव को लेकर गैस एजेंसी के गोदाम पर प्रदर्शन किया।
परिजन दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई व उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला विधायक की एजेंसी से जुड़ा होने के कारण फिलहाल विधायक की एजेंसी पर पुलिस तैनात है।