पंचायतीराज कर्मियों को नौकरी से निकाल देने पर गुस्साये कर्मियों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला। दिया अल्टीमेटम
देहरादून। बीते दो माह से भी अधिक समय से धरने पर बैठे पंचायती राज आउटसोर्सिंग के माध्यम से विभाग में लगे 400 कर्मियों को नौकरी से निकाल देने का मामला काफी दिनों से गरमाया हुआ है। वहीं नौकरी से निकाल दिए जाने पर मायुस कर्मियों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। जिसका विरोध तमाम निरस्त कर्मी धरना देकर कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे निरस्त कर्मियों को क्रांतिकारी सुरेंद्र सिंह रावत ने समर्थन दिया और उनकी जायज मांगों को लेकर आज पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का लैंसडौन चौक पर जोरदार प्रदर्शन कर तीखे नारों के साथ पुतला दहन किया।
साथ ही सरकार को चेताया कि, यदि शीघ्र ही मुख्यमंत्री व पंचायत राज मंत्री अरविंद पांडे ने निरस्त कर्मियों को तुरंत वापस नौकरी पर नहीं रखा तो प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर क्रांतिकारी सुरेंद्र मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं अरविंद पांडे की अर्थी यात्रा घंटाघर के चौराहे पर समस्त कर्मियों के साथ फूकेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। प्रदर्शनकारियों में क्रांतिकारी सुरेंद्र सिंह रावत, आशीष कंडारी, अमन चौहान, सौरव सिलोरी, भीम सिंह, पुष्पा सकलानी, मनोज डीगारी, राजीव चौहान व अन्य प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।