हर मोर्चे पर विफल सरकार को जश्न मनाने से रोके राजभवन-मोर्चा

 विकासनगर-

जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष  एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघु नाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि लोकप्रियता के मामले में  0.4 फ़ीसदी वाली अलोकप्रिय सरकार 4 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर उपलब्धि दिवस मनाने की तैयारी कर रही है| जोकि प्रदेश की जनता से बहुत बड़ा  छलावा है | 

सरकार को  उपलब्धि मनाने के बजाय मातम मनाना चाहिए !  बड़े शर्म की बात है कि इन 4 वर्षों में प्रदेश को गर्त में धकेलने के दर्जनों ऐसे अनियमितता के मामले हैं, जो प्रदेश को शर्मसार करने के लिए काफी हैं |  नेगी ने कहा कि, इन 4 सालों में सरकार ने प्रदेश को हजारों करोड़ के कर्ज में डूबाने, कुटुंब के भ्रष्टाचार संबंधी स्टिंग पूरे देश में वायरल होने, झारखंड दलाली प्रकरण में सीबीआई जांच व एफ़आईआर, बेरोजगारों को रोज़गार देने के बजाय उनका रोज़गार छीनने, प्रदेश में हुई दर्जनों आत्महत्याओं, हरिद्वार- देहरादून में ज़हरीली शराब से हुई दर्जनों मौतों, तपोवन आपदा में  शवों को निकालने की नाकामी, 108 सेवा के कर्मचारियों का रोज़गार छीनने, हर छोटे-बड़े मामले में न्याय पाने के लिए जनता को न्यायालय की शरण लेने, खनन- शराब माफियाओं से डील कर प्रदेश की जनता को लूटने, सड़कों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में प्रसव पीड़ा से दम तोड़ती बहनें, इन्वेस्टर समिट के झूठे विज्ञापनों पर करोड़ों रुपए खर्च करने, कर्मकार बोर्ड द्वारा श्रमिकों का करोड़ों रुपए लूटने, निविदाओं के खेल, अफसरों पर नकेल कसने में नाकामी, आमजन के पत्रों पर कार्रवाई न होने आदि तमाम मामले प्रदेश को शर्मसार करने के लिए काफी हैं,लेकिन इन सब नाकामियों के बावजूद तथा प्रदेश की जनता को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर करने वाली सरकार जश्न मनाने की तैयारी कर रही है |                

 मोर्चा राजभवन से मांग करता है कि सरकार को ऐसे जश्न/कृत्य करने से रोके | पत्रकार वार्ता में- मो. असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी आदि थे |

Read Next Article Scroll Down

Related Posts