देहरादून:
महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून की प्रशासकीय परिषद के अध्यक्ष महोदय डॉक्टर अमिता देव, कुलपति इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल विश्वविद्यालय महिला एवं उपाध्यक्ष महोदय अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखंड शासन श्रीमती राधा रतूड़ी व संस्थान निदेशक डॉक्टर आर० पी० एस द्वारा मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर दो छात्राओं कुं० रिया एवं कु० प्रियंका को निजी सहायता से लैपटॉप दिनांक 19 मार्च 2021 को वितरित किए गए|
श्रीमती राधा रतूड़ी जी ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की| संस्थान के निदेशक डॉ आर पी एस गंगवार द्वारा बताया गया कि, कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई हेतु यह एक सहयोगी कदम है | उन्होंने कहा कि, यह छात्राएं कल का भविष्य है जो आज अपने भविष्य के पथ पर अग्रसर है | उन्होंने छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए प्रेरित किया |उक्त के पर महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के सहायक प्राध्यापक डॉ नीता बछेती थपलियाल उपस्थित रहे|