समाज में शासन व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का अहम योगदान रहता है|
कोरोना काल में पुलिस कोरोना फाइटर बनी एवं पुलिस ने अपनी सुलभ सेवाएं आमजन तक पहुंचायी|
इसी सेवा का इनाम अब हल्द्वानी पुलिस को मिला है। आपको बता दें कि, हल्द्वानी थाने को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ थाने के रूप में चुना गया है |
दरअसल गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्वनिर्मित मापदंडों के आधार पर वर्ष 2020 के लिए कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल को उत्तराखण्ड के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है। प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने इस उपलब्धि के लिए SSP नैनीताल सहित तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक को शुभकामनाएं देते हुए 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।