कोरोना कहर: छह छात्र-छात्राओं समेत कुल 11 लोग कोरोना पॉजिटिव

उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला में छह छात्र-छात्राओं समेत कुल 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। बीते फरवरी माह में उत्तरकाशी जनपद कोरोना मुक्त हो गया था। करीब डेढ़ माह तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया। लेकिन अब फिर से संक्रमण बढ़ने लगा है।

विद्यालय के प्राचार्य पीएस रावत ने बताया कि, कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी छात्र छात्राओं व अन्य लोगों को विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है। इसके साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों समेत 250 लोगों की जांच कराई गई है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts