डोईवाला के भानियावाला में शराब ठेके के विरोध में स्थानीय लोग काफी मुखर हो गए हैं।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और शराब का ठेका आबादी से दूर शिफ्ट करने को लेकर काफी देर तक उपजिलाधिकारी से तर्क वितर्क करते रहे।
यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि, शासन प्रशासन को जन भावनाओं का जरा भी ख्याल नहीं है। सेमवाल ने कहा कि, जन भावनाओं के विपरीत शराब का ठेका जारी रहा तो निर्णायक आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।
उत्तराखंड क्रांति दल की नगर अध्यक्षा बीना नेगी ने कहा कि, यदि शराब के ठेके को हटाने के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती, तो फिर सभी स्थानीय लोग शराब ठेके के आगे बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।
गौरतलब है कि, कल शाम भी स्थानीय महिलाओं ने ठेके के सामने देर शाम तक जमकर धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
उत्तराखंड क्रांति दल की वार्ड अध्यक्षा निर्मला भट्ट ने कहा कि, शराब ठेके के एक तरफ शिक्षण संस्थान हैं और दूसरी तरफ धार्मिक स्थल हैं।
सामने की सड़क भी बेहद संकरी है और फ्लाईओवर के चौराहे के बिल्कुल नजदीक है, जिससे जाम लगने की समस्या पहले ही बनी रहती है।
उन्होंने ने कहा कि, न तो ठेके की दुकान का नक्शा पास है, न अग्निशमन की एनओसी है।
उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि, शराब के खिलाफ आंदोलन को किसान सभा का भी समर्थन मिला है। किसान सभा के जाहिद अंजाम, और मोहम्मद इलियास भी ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे। जाहिद अंजुम ने कहा कि शराब से नस्लें खराब हो रही हैं।
ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से जिला अध्यक्ष श्री केंद्रपाल सिंह तोपवाल, जे एस गुसाईं, नगर अध्यक्ष बीना नेगी, सरिता नेगी , बबीता सेमवाल, जेएस सिंह पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद डोभाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष सीमा रावत, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित घिल्डियाल के साथ कई स्थानीय लोग शामिल थे।