रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली
रक्षा मंत्रालय के तहत प्रमुख सड़क निर्माणदायी संस्था बीआरओ के अधिकारियों और जवानों ने ग्वालदम के समीप अपने कैम्प में बीआरओ का 61 वां स्थापना दिवस मनाया।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुरूप बीआरओ के अधिकारियों, कर्मचारियों ने सादे समारोह में ही बीआरओ के स्थापना दिवस को मनाते हुए, बीआरओ के कार्यो और सड़क सुरक्षा के साथ ही सड़को के रख रखाव पर चर्चा की ।
बताते चले कि, बीआरओ की स्थापना 7 मई 1960 को की गई थी| जिसका उद्देश्य भारत की सीमाओं को सुरक्षित करना और भारत के उत्तर और उत्तर पूर्वी राज्यों के दूरदराज क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास करना है ।
यहां बीआरओ के जवानों को सम्बोधित करते हुए कैप्टन चेतन ने कहा कि, बीआरओ द्वारा वर्तमान में देशभर में 75 से अधिक सड़को पर कार्य किया जा रहा है और 53000 किलोमीटर से ज्यादा सड़क बीआरओ द्वारा बनाई गई है। इन सड़कों यातायात की सुगमता, सड़को के रख रखाव के साथ ही सड़क सुरक्षा मानकों का भी पूरा पूरा ध्यान बीआरओ द्वारा रखा गया है ।
इस अवसर पर एस . के पटेल , जीबी शर्मा , डीपी सिंह , रिया जुयाल ,मोहन राम ,गोपाल सिंह , राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।