ग्राम प्रधानों ने मोटर मार्ग कार्य रुकवाने की मांग को लेकर पीएमजीएसवाई अधिशासी अभियंता नई टिहरी को पत्र लिखा है ।
साथ ही 17 वर्ष पहले लोनिवि थत्यूड द्वारा निर्मित इस मोटर मार्ग का भूमि प्रतिकर व दीवार निर्माण कार्य का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है।
विकासखंड जौनपुर के ग्राम प्रधानों का कहना है कि,लोनिवि थत्यूड द्वारा कई वर्ष बीत जाने पर भी ग्रामीणों को भूमि का प्रतिकर व सड़क के किलोमीटर संख्या 3 पर दीवार निर्माण का भुगतान नहीं किया गया है ।उन्होंने भूमि प्रतिकर व दीवार निर्माण कार्य का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है।
जौनपुर के ग्राम मथलौ, डांगू, मथलाऊ,गडेथ,डोमसी, मखडेथ व सावली के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने पीएमजीएसवाई नई टिहरी को मखडेत-मथलाऊ मोटर मार्ग कार्य रुकवाने की मांग के लिए पत्र लिखा है ।
मथलाऊ निवासी पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह रावत ने ईई को लिखे पत्र के माध्यम से बताया कि उक्त मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य पीएमजीएसवाई कर रहा है लेकिन 17 वर्ष पहले लोनिवि थत्यूड द्वारा निर्मित इस मोटर मार्ग के ग्राम पंचायत को अब तक प्रतिकार नहीं दिया गया ।
साथ ही उक्त मोटर मार्ग के किलोमीटर संख्या तीन पर मेरे द्वारा अनुबंध के तहत दीवार निर्माण कार्य किया गया था दीवार निर्माण में अनुबंध की शर्तों से अधिक कार्य किया गया जिसका अभी तक विभाग द्वारा भुगतान नहीं किया गया ।
उक्त मामले में लोनिवि थत्यूड को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया,लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।उन्होंने ग्रामीणों का भूमि प्रतिक्रिया दीवार निर्माण कार्य का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है ।
ज्ञापन में प्रधान संगीता नौटियाल, सत्येश्वर प्रसाद भट्ट, निधि रावत, कमली देवी, विकास सिंह चौहान, हिम्मत सिंह रावत, क्षेपंस मनदीप चंद रमोला, सुनील लाल के भी हस्ताक्षर हैं|