विधायक गोविंद सिंह गुंजियाल ने कुमाऊं मंडल विकास निगम को पत्र के माध्यम से गांव तक गैस पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए कहा ।
पत्र में उन्होंने कहा कि,पर्यावरण को बचाने के लिए आम जनता को गैस का उपयोग करना चाहिए, लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है कि, पिछले कांग्रेस की सरकार में विधानसभा जागेश्वर के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई की बहुत अधिक सड़कें काटी गई थी।जिससे सैकड़ों गांव सड़क मार्ग से जुड़े हैं उनमें से अधिकांश सड़कों में डामरीकरण भी हो चुका है तथा सभी सड़कों में यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है।
लेकिन दुर्भाग्य है कि उन सड़क से जुड़े हुए गांव तक कुमाऊं मंडल विकास निगम गैस पहुंचाने में जरा सा भी रुचि नहीं ले रहा है, जिस कारण ग्रामीणों को लकड़ी पर निर्भर रहना पड़ रहा है।लकड़ी के प्रयोग से पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है।
विधायक ने कहा कि ,कई बार में दूरभाष के माध्यम से लिखित रूप से ही विभागीय अधिकारियों से उक्त संबंध में संपर्क कर चुका हूं और अब पत्र के माध्यम से ध्यान दिला रहा हूं कि,सड़कों से जुड़े हुए गांव में शिविर गैस पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।