स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के धारचूला में पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर नदी में जा गिरा । ये खतरनाक पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया ।
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में तवाघाट और लिपुलेख को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में मंगलवार शाम एक भयावह दृश्य कमरे में कैद हो गया । भारत और चीन की सीमा को जोड़ने वाले इस मोटर मार्ग में शांति वन नामक स्थान में पहाड़ी में दरार आ गयी ।
पहाड़ी से धीरे धीरे मलुवा मट्टी झड़ने लगी । पहाड़ी में भूस्खलन का खतरा देखकर क्षेत्र में मूवमेंट कर रही भारतीय फौज के जवान भी रुक गए । मार्ग में दोनों तरफ से ट्रैफिक रुक गया और सभी को अपने अपने गंतव्य में वापस लौटना पड़ा । वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया ।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहाड़ टूटकर नीचे नदी में गिर गया । इस बीच चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया । हादसों के लिए बदनाम इस क्षेत्र में कुछ दिन पहले भी एक जे.सी.बी.मशीन के भूस्खलन की चपेट में आने से उसके चालक और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई थी ।
देखें वीडियो :-