स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के बागेश्वर में सरे आम एक युवक की दादागिरी का वीडियो वायरल हो रहा है । नीली शर्ट में एक युवक पहले लाल धारी वाले एक युवक को और फिर नारंगी रंग वाले दूसरे युवक को लात घूसे से मार रहा है । पुलिस ने संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
बागेश्वर के नदीगांव इलाके में एक युवक के दो युवकों को मारने का वीडियो कैमरे में कैद हुए है । यहां नीली शर्ट वाला युवक पहले लाल धारी वाले युवक को लेटा लेटाकर लात घूसों से मारता है और फिर नारंगी कमीज वाले युवक को जोरदार थप्पड़ और लात मार रहा है । यहां शार्ट पैंट और लाल टी शर्ट वाला एक युवक भी उस हमलावर की मदद कर रहा है । हालांकि वो किसी पर हाथापाई नहीं करता है, लेकिन वो पिट रहे युवकों के बचाव में आई एक वृद्ध महिला के रास्ते में खड़ा हो जाता है । पिटने के बाद दोनों युवक वृद्ध महिला के साथ चले जाते हैं ।
मारपीट का ये वीडियो सोशियल मीडिया में जोरों से वायरल हो रहा है । इसका संज्ञान लेकर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित युवकों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ बागेश्वर कोतवाली में आई.पी.सी.की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।